वाराणसी। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से विश्वस्तरीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 26 मई को विश्व के सौ से अधिक देशों के गायत्री साधक एक साथ अग्निहोत्र के जरिये कोरोना संक्रमण की यज्ञ उपचार प्रक्रिया को संपन्न करेंगे। गायत्री परिवार की ओर से हर किसी से घरों में अग्निहोत्र करने का आह्वान किया है। यह जानकारी गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी पं. गंगाधर उपाध्याय ने दी। रविवार को गायत्री शक्तिपीठ दानूपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि 26 मई को सुबह 8 से 12 बजे तक एक साथ अग्निहोत्र किया जाएगा। रमन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी में दस हजार गायत्री साधक आहुतियां अर्पित करेंगे। पं. उपाध्याय ने बताया कि अग्निहोत्र के लिए साकला में गुड़, काली तिल, जावित्री, दालचीनी, लौंग, कपूर, बड़ी इलायची, जायफल, तेजपत्ता, नीम की सूखी पत्ती, पीपल की सूखी पत्ती, गिलोय की सूखी डंडी, गुगुल, लोहबान को मिश्रित कर गाय की गोहरी, आम की लकड़ी एवं तुलसी की सूखी लकड़ी की समिधा प्रज्ज्वलित कर गाय के घी संग अग्निहोत्र करेंगे।