गोरखपुर। गोरखपुर में कोविन पोर्टल पर बिना रजिस्ट्रेशन के युवाओं को कोविड का टीका अभी नहीं लग सकेगा। स्लॉट बुकिंग के बाद ही कोविड का टीका स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाएगा। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो दिन पहले ही यह निर्णय लिया है कि युवा सीधे स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर पंजीकरण कराते हुए टीका लगवा सकते हैं। लेकिन अब तक यह शासनादेश विभाग को नहीं मिला है। इसकी वजह से कई युवा बूथों से बिना वैक्सीनेशन कराए लौट गए हैं। जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 मई को यह निर्देश जारी किया है कि 18 से 44 वर्ष के युवाओं को अब वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट की बुकिंग कराने की जरूरत नहीं होगी। युवा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर सीधे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद वह बूथ पर वैक्सीन भी लगवा सकते हैं। लेकिन अब तक यह आदेश जिले में प्रभावी नहीं हो सका है। इसकी वजह से बूथों से युवा बिना वैक्सीन के लौट रहे हैं।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share