लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी ने इसके लिए 25 मई से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की है जो 21 जून 2021 तक जारी रहेगी। इसके अलावा यदि किसी अभ्यर्थी से आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो जाती है तो ऐसे में उम्मीदवारों को 28 जून 2021 तक अपने फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। इसके जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने PET यानी प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाना है। इस परीक्षा की खास यह है कि अब तक यूपीएसएसएससी में असफल होने वाले उम्मीदवारों को किसी दूसरे एग्जाम में आवेदन करने के लिए पूरा बायोडाटा देने की आवश्यकता पड़ती थी लेकिन अब इस नई प्रक्रिया के तहत PET में रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऐसा नहीं करना होगा। इसके अलावा इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र की वैधता तीन वर्षों तक मान्य रहेगी। इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी पाने के लिए इस लिंक https://www.safalta.com/demo-registration के जरिए फ्री काउंसलिंग ले सकते हैं।