गाजीपुर। जिला अस्पताल गोराबाजार में भर्ती सचिन 28 वर्ष लड़के को (बी.निगेटिव) ब्लड की अति आवश्यकता थी। जिसके कारण हीमोग्लोबिन एक था और यह ब्लड ग्रुप मिलना बहुत मुश्किल होता है। यह ब्लड ग्रुप जिले के किसी ब्लड बैंक में उपलब्ध नही था, जिसके कारण इनके परिजन बहुत परेशान और निराश थे, किसी के माध्यम से इनको कुँवर विरेन्द्र सिंह के बारे में जानकारी मिली और इनका फोन नम्बर इनको दिया गया। इनके द्वारा कॉल करके पूरी समस्या कुँवर विरेन्द्र सिंह को बताया गया कि कुँवर विरेन्द्र सिंह ने इनको विश्वास दिलाया कि आपकी पूरी मदद की जाएगी और मेरा ब्लड ग्रुप (ओ.पॉजिटिव) है, नही तो मैं खुद आकर ब्लड दान कर देता बहुत कोशिशों के एक दिन बाद कुँवर विरेन्द्र सिंह द्वारा भेजे गए मैसेज का संज्ञान लेते हुए धर्मेन्द्र सिंह तुलसी द्वारा पोस्ट किया गया, जिनके पोस्ट को संज्ञान लेते हुए कुँवर विरेन्द्र सिंह और धर्मेन्द्र सिंह तुलसी के सहयोगी गाजीपुर के वर्तमान सांसद अफजाल अंसारी के साले साहब मोहम्मद समर पता मीर मोहल्ला तुरन्त ब्लड दान करने के लिए तैयार हो गए, समर जी का भी ब्लड ग्रुप (बी.निगेटिव) है। जो लखनऊ में भी खून दान करने की सेवा करते आ रहे है, जिनको कल 31 मई को ही देर रात्रि डेढ़ बजे कुँवर विरेन्द्र सिंह और धर्मेन्द्र सिंह तुलसी उनके निजी आवास जॉकर ब्लड बैंक लेकर आये और ब्लड दान कराकर उनको मरीज सचिन से मिलवाकर उनको धन्यवाद देते हुए उनको उनके घर छोड़ दिये।