गाजीपुर। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार की दोपहर उचक्कों ने बाइक की डिग्गी खोलकर 28 हजार उड़ा दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित से जानकारी लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि बिहार प्रांत के आदर्श नुआव गांव निवासी अलीशेर कस्बा बाजार में स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 30 हजार निकाले। खर्च करने के लिए दो हजार पाकेट में रख लिया। बाकी का 28 हजार बैग में रख बाइक की डिक्की में रख दिया। तत्पश्चात बाइक से स्टेशन बाजार स्थित पानी टंकी के पास सब्जी मंडी पहुंचा और बाइक को खड़ा कर सब्जी खरीदने लगा। इसी बीच मौका पाकर उचक्कों ने डिक्की में रखा रुपया बैग सहित उड़ा दिया। सब्जी खरीदने के बाद जब अलिशेर ने डिक्की खोला तो देखा कि रुपयों से भरा बैग गायब था। घटना की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। पीड़ित ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित से जानकारी लेने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई।