गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के कुशल पर्यवेक्षण में बुधवार को थानाध्यक्ष सादात मय हमराहियान द्वारा 15,000 रूपये पुरस्कार घोषित अपराधी रवि उर्फ रविशंकर जायसवाल पुत्र स्व0 ओमप्रकाश जायसवाल निवासी वार्ड नं0 28 मोहल्ला कबीरचौरा, मकान नं0 C-22/47 थाना चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष को ग्राम मखदुमपुर बाजार के पास से 01 अदद पिस्टल .32 बोर व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रवि उर्फ रविशंकर जायसवाल काफी शातिर किस्म का अपराधी/शूटर है, जो दो वर्षों से थाना कोतवाली जनपद वाराणसी के मुकदमों में फरार चल रहा है तथा लुक-छिपकर ग्राम गौरा थाना क्षेत्र सादात जनपद गाजीपुर में मनोज सिंह के घर रहता था। 28 अप्रैल को ग्राम गौरा में चुनाव प्रचार के दौरान मनोज सिंह के साथ महावीर राम को गोली मारने में रवि जायसवाल उपरोक्त शामिल था। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0090/2021 धारा 307,323,302 IPC व 3(2)V द ध SC/ST Act पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त रवि उर्फ रविशंकर जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 0124/2021 धारा 25, 3 आयुध अधिनियम, 1959 पंजीकृत किया गया।