वाराणसी। हाल ही में वाराणसी पुलिस कमिश्ररेट का छठवें सर्किल बने सारनाथ को बुधवार को सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय मिल गया। पुलिस कमिश्रर ए सतीश गणेश ने फीता काटकर एसीपी कार्यालय का उद्घाटन किया। साइबर क्राइम थाना और पर्यटन थाना में ही सहायक पुलिस आयुक्त का नया कार्यालय बनकर तैयार हुआ है। उद्घाटन के बाद कमिश्नर ने पर्यटन और साइबर क्राइम थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों से उनका परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने व्यवस्था एवं रख-रखाव से संबंदितक कई निर्देश दिए। पर्यटन थाना के बारे में सारनाथ एसीपी को निर्देशित किया कि आप अपने संपर्क में उन लोगों को भी जोड़ें जो अन्य भाषा बोलते हैं। क्योंकि यहां पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आते रहते हैं ऐसे में सिर्फ इंग्लिश से काम नहीं चलेगा। ऐसे लोगों को साथ रखें जो पर्यटकों की भाषा समझते हो। सहायक पुलिस आयुक्त का ऑफिस सारनाथ में बनने से अब फरियादियों को कैंट नहीं जाना होगा। वे अपनी समस्या अब यहीं पास में आकर दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि वाराणसी पुलिस कमिश्ररेट में सारनाथ को नया सर्किल बनाया गया। इसकी कमान आईपीएस संतोष मीणा को सौंपी गई है। सारनाथ सर्किल में लालपुर-पांडेयपुर थाना, साइबर थाना, पर्यटन थाना और सारनाथ थाना होगा।