वाराणसी। श्री बिल्वेश्वर महादेव के नौवें स्थापना दिवस के अवसर पर श्रृंगार उत्सव व रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। महामारी के कारण आईडीएच कॉलोनी स्थित बिल्वेश्वर महादेव मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहा। श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। बुधवार को मंदिर के संस्थापक नागेंद्र कुमार वाजपेयी और काशी नरेश की पुत्री कृष्णप्रिया के सानिध्य में अनुष्ठान आरंभ हुए। पं. मनीष पांडेय के आचार्यत्व में रूद्राभिषेक संपन्न हुआ। पूरे मंदिर परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया था। अनुष्ठान का प्रसारण भक्तों के लिए ऑनलाइन किया गया। इस दौरान मौजूद परिवार के लोगों ने अनुष्ठान को पूर्ण कराया। ऑनलाइन दर्शन करने वालों में आचार्य विनय कृष्ण अग्रवाल, रवि आहूजा, संजय अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, अनुज डिडवानिया, राम कुमार गुप्ता, श्याम रस्तोगी, लक्ष्मी नारायण, रवि प्रकाश झुनझुनवाला, प्रदीप मल्होत्रा, डॉ. आरके ओझा, प्रो. मारुतिनंदन आदि रहे।