वाराणसी। यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई की भी 10वीं और 21वीं परीक्षा निरस्त करने के शासन के फैसले के बाद विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए विद्यालय नई गाइड लाइन का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस सप्ताह में ही प्रमोशन संबंधी नई गाइड लाइन आ जाएगी, इसके आधार पर ही छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल कुल 1,03,940 विद्यार्थियों ने फार्म भरा था। इसमें हाईस्कूल के 52873 जबकि इंटरमीडिएट के 51067 विद्यार्थी शामिल रहे। परीक्षा निरस्त होने के बाद अब अगली कक्षा में प्रमोट करने के नियमों को लेकर संशय की स्थिति बनी है। हालांकि पहले से ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर हाईस्कूल के छात्रों के लिए कक्षा 9 की परीक्षा और हाईस्कूल प्री बोर्ड जबकि इंटर के लिए कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा और इंटर प्री बोर्ड के नंबर को अपलोड कराया जा चुका है। इसके अलावा सीबीएसई की दसवीं में करीब 55 हजार और बारहवीं परीक्षा में भी करीब 45 हजार विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी। पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक के अनुसार अभी सीबीएसई की ओर से भी कोई गाइड लाइन नहीं आई है। गाइड लाइन आने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी।