लखनऊ। प्रदेश के प्रमुख विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को कक्षा-9 की वार्षिक परीक्षा और कक्षा-10 की प्री-बोर्ड में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित करने का सुझाव दिया है। कोरोना संक्रमण के कारण निरस्त हुई हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा प्रोन्नत करने के सरकार के निर्णय के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अब परीक्षार्थियों के अंक निर्धारण को लेकर कवायद शुरू की है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये प्रदेश के विभिन्न शिक्षाविदों और स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बात कर सुझाव लिए। वीडियो कांफ्रेसिंग में आराधना शुक्ला ने जब तक विद्यालयों में भौतिक रूप से कक्षाओं का संचालन शुरू नहीं होता है तब तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक अपने जिले में विद्यालयों के साथ संवाद स्थापित करें साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं का पर्यवेक्षण भी करें। सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अपने मंडल के जिलों में संचालित होने वाली ऑनलाइन कक्षाओं की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन, शिक्षाविद्, प्रधानाचार्य और शिक्षक माध्यमिक शिक्षा परिषद को ई-मेल के जरिये भी सुझाव दे सकते है। इस अवसर पर विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी, विशेष सचिव जय शंकर दुबे, माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय, विकास श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।