गोरखपुर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने वर्ष 2021 के इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) 12वीं परीक्षा के प्रारूप में बदलाव कर दिया है। बोर्ड ने अंग्रेजी भाषा, गणित और हिंदी समेत 12 विषयों में प्रोजेक्ट वर्क लागू किया है। इसके तहत छात्रों के 100 अंकों के पेपर को अब दो भागों में बांटा जाएगा। इसमें 80 नंबर थ्योरी तो 20 नंबर प्रोजेक्ट पर मिलेंगे। इस संबंध में बोर्ड का निर्देश शहर के सीआईएससीई से संचालित स्कूलों में पहुंचा है। परीक्षा का एक भाग लिखित तो दूसरा प्रोजेक्ट वर्क पर आधारित होगा। बोर्ड ने पूर्व में 18 विषयों में इसे लागू किया था अब बचे हुए 12 अन्य विषयों में भी इसे प्रभावी किया है। इस पहल से विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में और अच्छे नंबर हासिल करने में आसानी होगी।
अभी तक काउंसिल ने इन विषयों के प्रोजेक्ट वर्क के बारे में सूचना नहीं भेजी है। जानकारी मिलने पर उसके आधार पर छात्र प्रोजेक्ट तैयार करेंगे। इन प्रोजेक्ट का मूल्यांकन विद्यालय सहित बाहरी परीक्षक करते हैं।