वाराणसी। क्रय केंद्रों पर गेहूं बिक्री के लिए दोबारा पंजीकरण शुरू हुआ। कई किसानों ने दोबारा पंजीकरण कराया है। हालांकि अभी कई किसानों से खरीद नहीं हुई है। इनके दस्तावेज के सत्यापन के लिए भेजे गए हैं। वहीं बोरे नहीं होने से बुधवार को मिर्जामुराद, चोलापुर केंद्रों पर खरीद रोकनी पड़ सकती है। आराजीलाइन के मिर्जामुराद क्रय केंद्र पर सोमवार को पंजीकृत 10 किसानों में कन्हैया, राम प्रकाश और दीपक ने बताया कि कोरोना के कारण पंजीकरण नहीं करा सके थे। अभी फिलहाल गेहूं घर पर ही है। केंद्र प्रभारी फोन करके बुलाएंगे तो बेचने जाएंगे। इसी तरह अजगरा केंद्र पर तीन, मरुईछताव में चार, चोलापुर में 10, बाबतपुर में पांच किसानों ने पंजीकरण करण कराया। जिला विपणन अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पिछले सप्ताह से पंजीकरण दोबारा शुरू किया गया। अभी पोर्टल पर नए किसानों का अपडेट नहीं है। फिलहाल पहले से पंजीकृत 5000 किसानों में से 3841 किसानों से 13565 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई।