वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पूर्वांचल में अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख पदों पर विजय पाने की रणनीति में जुट गई है। काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के जातिगत आंकड़ों पर चर्चा की और इसी आधार समाज में मजबूत पकड़ बनाने की कार्ययोजना भी बनाई। उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजय से मिशन-2022 का आधार मजबूत होगा। रोहनिया स्थित काशी क्षेत्र कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख का चुनाव 12 जुलाई तक सम्पन्न होगा। इसकी घोषणा भी एक दो दिनों में होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यदि निर्णय ठीक होगा तो परिणाम अच्छे आएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का बने इस दिशा में सबको मिलकर प्रयास करना है। पार्टी का लक्ष्य ज्यादातर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतना है, इसी प्रकार का प्रयास ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में भी करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में भय का माहौल होने के बावजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान और सेवा कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए पार्टी ने प्रदेश में करीब एक हजार स्वास्थ्य केंद्रों की सेहत सुधारने का जिम्मा लिया है।