वाराणसी। कोरोना से राहत मिलते ही भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 60वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की घोषणा कर दी है। यह 25 से 29 जून तक पंजाब के पटियाला में होगी। राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले ही इसमें प्रतिभाग कर सकेंगे। चयन समिति इनकी सूची तैयार कर रही है। इसमें बनारस के भी कुछ एथलीट हो सकते हैं। जिन्होंने हाल ही में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीता था। भारतीय एथलीटों के लिए टोक्यो ओलंपिक में टिकट पाने का यह अंतिम मौका भी होगा। पदक जीतने के साथ ही जो भी एथलीट भारतीय ओलंपिक द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करेगा उसे टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिल सकता है। यूपी एथलेटिक्स संघ कोचिंग कमेटी के अध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने बताया कि पंजाब में होने वाले 42 स्पर्धाओं में से 24 एनआईएस, पटियाला में होंगे। जबकि 18 स्पर्धाएं पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला में होंगी। कोरोना महामारी को देख हर राज्य प्रत्येक स्पर्धा में तीन एथलीटों को भेजेंगे।