प्रतापगढ़। गांव में अभी भी चूल्हे पर खाना बनाने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है। उन्हें जुलाई माह में मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना को एक बार फिर प्रारंभ करने का फैसला लिया है। इसमें उन परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा, जो अभी तक योजना के लाभ से वंचित हैं। जिले के 1193 गांवों में अभी भी ऐसे गरीब परिवार हैं, जहां महिलाएं चूल्हे पर रोटी बना रही है। केंद्र सरकार ने इन महिलाओं को राहत देने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना प्रारंभ हो रही है। योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। महिलाओं के नाम ही गैस कनेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए उनके पास आधारकार्ड और राशनकार्ड होना अनिवार्य है। जिले में 1,36,213 को पहले ही उज्ज्वला गैस योजना के तहत कनेक्शन दिया जा चुका है। महिलाओं को कनेक्शन लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्हें भरा हुआ गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप पहली बार में दी जाएगी। इसके बाद वह अपनी आवश्यकता के अनुरूप सिलेंडर को रिफिल करा सकेंगे। केंद्र सरकार के इस फैसले से उन परिवारों को लाभ मिलेगा, जो पिछली बार लेने से वंचित हो गए थे। विभागीय अधिकारियों की मानें तो अभी जिले में लगभग 73,000 गरीब परिवार ऐसे हैं, जिनके यहां चूल्हे पर रोटी बनती है।