बरेली। जंक्शन पर फिर से यात्रियों की भीड़भाड़ नजर आएगी। रेलवे बोर्ड ने इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। इंटरसिटी एक्सप्रेस चलने का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। उधर, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस जंक्शन से वाराणसी तक छोटे-छोटे सभी स्टेशनों पर रुकती है। इसके चलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। मुरादाबाद रेल डिवीजन की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग लंबे समय से थी। इस ट्रेन से लोग सुबह दिल्ली जाकर रात में ही घर लौट सकते हैं। उधर, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस से टिसुआ, आंझी शाहबाद, मसीत, बिलपुर आदि स्टेशनों के लोगों को फायदा होगा। रेलवे बोर्ड ने बरेली-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को 14 जून से चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा बरेली-प्रयागराज प्रयाग एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलेंगी। यह ट्रेनें करीब एक साल बाद चल रही हैं। इज्जतनगर रेल मंडल ने टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी और काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस का फिर से संचालन शुरू करने का फैसला किया है। टनकपुर से दिल्ली जाने वाले जनशताब्दी एक्सप्रेस 12 जून से चलेगी, जबकि काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन 15 जून से होगा। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन संचालित होती है। दोनों ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के यात्रा प्रतिबंधित रहेगी। संवाद