लखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए काठगोदाम एक्सप्रेस सोमवार से बहाल हो जाएगी। वहीं, गंगा-गोमती भी पटरी पर लौट आएगी। जबकि गोरखपुर से एलटीटी के बीच ट्रेन 16 जून से शुरू की जाएगी। लखनऊ जं. काठगोदाम स्पेशल (05043) व गोरखपुर-ऐशबाग स्पेशल (05069) 14 जून से चलने लगेंगी। काठगोदाम लखनऊ जं. स्पेशल (05044) 15 जून से अगले आदेश तक चलेगी। ऐसे ही 13 जून से लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस (05204) और ऐशबाग-गोरखपुर स्पेशल (05070) की शुरूआत हो गई। इसी क्रम में एक फेरे के लिए गोरखपुर से एलटीटी वाया लखनऊ ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 16 जून को ट्रेन (05401) गोरखपुर से शाम सात बजे चलकर ऐशबाग रात 12.50 बजे पहुंचकर तीसरी सुबह पांच बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में लोकमान्य तिलक टर्मिनस (05402) से 18 जून को सुबह 7.50 बजे चलकर दूसरे दिन ऐशबाग सुबह 11.05 बजे पहुंचकर गोरखपुर शाम 4.15 बजे पहुंचेगी।