वाराणसी। कोरोना संक्रमण काल में आर्थिक परेशानी से जूझ रहे कलाकारों के लिए शासन की ओर से मदद के हाथ बढ़ने शुरू हो गए हैं। कलाकारों की आर्थिक मदद के लिए ललित कला अकादमी ने ऑनलाइन आयोजन कराने का निर्णय लिया है। राज्य ललित कला अकादमी व संस्कृति विभाग की पहल पर चित्रकार, मूर्तिकार, संगीतकार और लोकगायकों को आर्थिक मदद पहुंचेगी। इसके तहत प्रथम आगत, प्रथम स्वागत की तर्ज पर प्रदेश भर से सौ कलाकारों की सहायता की जाएगी। ऑनलाइन चित्रकला व मूर्तिकला शिविर के माध्यम से कलाकारों से उनकी कृतियां आमंत्रित की जाएंगी। 21 से 27 जून तक चलने वाले शिविर में स्वतंत्रता की कहानी के रंग ललित कला के संग विषय पर कलाकार चित्र व मूर्तियां बनाकर भेजनी होंगी। इसमें चित्रकारों और मूर्तिकारों को स्वतंत्रता आंदोलन के महत्वपूर्ण प्रसंगों से जुड़ी कलाकृतियां बनानी होंगी। कलाकारों को कलाकृति बनाकर व्हाट्सएप करना होगा। कलाकारों को मानदेय समेत रचना पर होने वाले समस्त खर्च प्रदान किया जाएगा। ललित कला अकादमी के सचिव यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि कलाकारों की आर्थिक मदद के लिए अकादमी ने यह पहल की है।