वाराणसी। वाराणसी में 13 जून को मानसून की दस्तक के बाद से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बुधवार की सुबह भी कुछ ऐसी धूप के साथ सुबह हुई है, जहां तपिश कम पड़ रही है। वहीं बादलों की आना-जाना बना हुआ है। सोमवार की तरह मंगलवार को भी दिन में जहां बादलों की आवाजाही जारी रही, वहीं रुक-रुक कर बारिश होते रहने से उमस भी गायब हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को 28 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, इस सप्ताह अभी बारिश होती रहेगी, साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। वाराणसी समेत पूर्वांचल में समय से पहले मानसून आने के बाद मौसम वैज्ञानिक इस बार अच्छी बारिश की संभावना जता रहे हैं। मंगलवार को दिन के बाद रात में भी बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनमत तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि आने वाले तीन चार दिन तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है।