गाजीपुर। नगर पालिका परिषद, गाजीपुर कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए शहर में आठवें चरण का सैनिटाइजेशन कार्य भी शुरू कर दिया है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आठवें चरण के इस अभियान में 4 वार्डों क्रमशः डा. विवेकी राय नगर, कपूरपुर, सुभाष नगर एवं काजीटोला में क्षेत्रीय सभासद व प्रतिनिधि अजय राय दारा, सहबान अली, कमलेश श्रीवास्तव व संजय कुमार की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। आठवें चरण का यह अभियान 12 जून से प्रारम्भ हुआ है जो 17 जून तक चलेगा। न.पा. के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी लालचन्द सरोज ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु न.पा.पूरी जिम्मेदारी के साथ सफाई, सैनिटाइजेशन, जाँच, मेडिकल किट आदि के कार्य में तत्परता से लगी हुयी है। 2 स्प्रेयुक्त टैंकर मशीन से वीकेण्ड कर्फ़्यू के दौरान शहर के मुख्य मार्गों को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा न.पा. परिषद के कार्यालय में 18+ के रेहड़ी-पटरी, फुटपाथ, श्रमिक ऐसे वर्ग के लोगों का एवं 45+ के सभी लोगों का टीकाकरण अभियान भी लगातार चल रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेकर वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि सफाई, कड़ाई एवं दवाई से ही हम कोरोना से लड़ाई जीतने में कामयाब हो रहे हैं। कोरोना से हमें डरना नहीं, लड़ना है एवं कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करना है।