ग़ाज़ीपुर। जखनियां स्थानीय थाना अंतर्गत जखनियां गोविन्द के पास गुरुवार की सुबह झाड़ियों में कपड़े में लपेटकर एक नवजात बच्ची मिली। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल भुड़कुड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्ची को कब्जे में ले लिया गया। बच्ची को स्थानीय स्वास्थ्य चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। बाद में उसे चाइल्डलाइन को भेज दिया गया। भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बच्ची पूर्णतया स्वस्थ है। जिसे जनपद मुख्यालय भेज दिया गया है अभी तक उसके परिजनों की पहचान नहीं हो सकी है। बच्ची को जखनिया सीएससी में रखा गया है और सीडब्ल्यूसी को सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बच्ची एकदम नवजात है। अभी इसके परिजनों की पहचान नहीं हो पाई है। झाड़ियों में फेंकी हुई मिली नवजात बच्ची, पुलिस द्वारा चाइल्ड लाइन को सौंपा गया।