जी-20 देशों के युवा सम्मेलन में भाग लेंगे शशांक शेखर सिंह

आजमगढ़। जी-20 देशों के युवा सम्मेलन में भारत की ओर से आजमगढ़ के शशांक शेखर सिंह भाग लेंगे। उन्हें भारत सरकार ने नामित किया है। उनके चयन से परिजनों में हर्ष है, वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा है।  शशांक के पिता मेंहनगर के जवाहर नगर निवासी भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक रणवीर सिंह ने बताया कि शशांक ने फोन कर बताया कि शनिवार को जी-20 देशों के युवा सम्मेलन में वर्चुअल भाग लेना है। इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए भूमि विकास बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह ने कहा कि शशांक के जी-20 के युवा सम्मेलन के लिए चयनित होने से पूरा जनपद गौरवांवित है। शशांक ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक तक की शिक्षा स्वामी विवेकानंद स्कूल मेंहनगर, इंटर भोपाल मध्यप्रदेश, स्नातक की डिग्री डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ से ली। वर्तमान में वह एलएलएम की पढ़ाई टेरी विश्वविद्यालय दिल्ली से कर रहे हैं। बधाई देने वालों में चेयरमैन अशोक चौहान, पंचायत इंटर कॉलेज गौरा के प्रधानाचार्य हरिपूजन सिंह, मैनेजर प्रहलाद सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर अवनीश सिंह, प्रधान चंद्रभूषण सिंह, प्रधान रामसरन, शासकीय अधिवक्ता राजेश सिंह शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *