लखनऊ। बेघर लोगों को सस्ता आवास उपलब्ध कराने के लिए राजधानी लखनऊ में शुरू हुई लाइट हाउस योजना का निर्माण किस स्तर पर है, यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली। निर्माण स्थल अवध विहार योजना में ड्रोन के जरिए प्रधानमंत्री को निर्माण की प्रगति दिखाई गई। लखनऊ के साथ ही उन्होंने चेन्नई, अगरतला, राजकोट, इंदौर व रांची के प्रोजेक्टों को भी ऑनलाइन देखा। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव नगर विकास रजनीश दुबे, निदेशक सूडा यशु रस्तोगी, विशेष सचिव नगर विकास इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी और परियोजना अधिकारी डूडा निधि बाजेपई प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। डूडा की परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना की प्रगति देखी। इसके बाद पीएम ने स्ट्रीट वेंडरों के बीच डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की बात कही। परियोजना अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत 1040 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। एक साल में निर्माण पूरा किया जाना है।