गोरखपुर। जिले के कैंट थाने की इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी पुलिस ने जाली नोटों की सप्लाई करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है। उनके पास से 200 और 100 रुपए के जाली नोट की गड्डियां भी बरामद हुई है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही यूपी एटीएस के भी होश उड़ गए हैं। एटीएस की गोरखपुर यूनिट भी इस मामले की पड़ताल में जुट गई है। उम्मीद है जल्द ही पुलिस और यूपी एटीएस की टीम नकली नोट के कारोबार से जुड़ा बड़ा खुलासा कर सकती है। हालांकि पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। कैंट इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी की पुलिस ने शनिवार की रात रानीडीहा स्थित एक फल की दुकान पर 200 के नकली नोट चलाते एक व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से 15 नकली नोट 200 रूपये के बरामद किए। उससे पूछताछ के बाद उसके साथी को पुलिस ने सिंघड़िया से पकड़ा फिर पुलिस ने तस्करों की निशानदेही पर 200 और 100 रुपए के नोट की करीब एक-एक गड्डियां भी बरामद की है। हालांकि कुल कितने नोट हैं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।