वाराणसी। वाराणसी में आज बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। बादल न होने से आसमान बिल्कुल साफ है। वहीं, तेज धूप भी निकल रही है। तापमान में भी शनिवार के मुकाबले रविवार को बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले कुछ दिनों से हर दिन बारिश हो रही थी। जिससे उमस और गर्मी से राहत मिली है। शनिवार को आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई थी। साथ ही उमस से परेशान करके रखा। शुक्रवार को भी दिन में तेज धूप निकली और उमस ने भी परेशानी को बढ़ाया। लेकिन शाम को बारिश से मौसम सुहावना हो गया था। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि एक-दो दिन बारिश की संभावना कम है। आज बारिश ने होने की वजह से तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है। रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सें. रहेगा। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा था।