किसी भी उपकेंद्र को अधिकतम 16 घंटे दी जाएगी बिजली आपूर्ति

गाजीपुर। 132 केवी उपकेंद्र कासिमाबाद मेन का 20 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर बीते 03 अगस्त को जल गया। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता ट्रांसमिशन विकास कुमार ने बताया कि 20 अगस्त तक जले ट्रांसफार्मर को बदले जाने की उम्मीद है। अवर अभियंता झोटारी, कासिमाबाद इंजीनियर रोहित कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की स्थित में तीन विद्युत उपकेंद्र कासिमाबाद, महरौड़, झोटारी को अल्टरनेट रूप में बारी-बारी से चलाया जाएगा। किसी भी उपकेंद्र को अधिकतम 16 घंटे आपूर्ति दी जा सकती है एवं अत्यधिक भार बढ़ने की स्थिति में फीडर्स की रोस्टिंग की जा सकती है। उन्होंने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *