वाराणसी। पूर्वांचल में अपनी सियासी पकड़ को और मजबूत करने के लिए भाजपा बूथ विजय अभियान का शुभारंभ करेगी। 23 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी में अभियान की शुरूआत करेंगे और 27,700 शक्ति केंद्रों के प्रमुखों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित भी करेंगे। वाराणसी दौरे पर आए प्रदेश महामंत्री संगठन ने क्षेत्रीय कार्यालय पर काशी क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों, कार्यसमिति के सदस्यों, 16 जिलों के जिलाध्यक्षों एवं सभी सातों मोर्चों के क्षेत्र अध्यक्षों की संयुक्त बैठक में यह जानकारी दी। बताया कि प्रदेश में 10 से 20 अगस्त के बीच विधानसभा की बैठकें होंगी। 23 अगस्त से 7 सितंबर तक सभी बूथ समितियों के सत्यापन का कार्य पूरा करना है। 10 सितंबर तक यह सूची प्रदेश मुख्यालय को भेजनी होगी। 15 से 20 सितंबर के बीच वाराणसी लोकसभा को छोड़कर पूरे प्रदेश में पन्ना प्रमुखों का गठन होगा। उन्होंने बताया कि एक पन्ने पर 60 वोटरों के नाम होते हैं, इन्हीं वोटरों में से पार्टी की विचारधारा से जुडे़ एक व्यक्ति को पन्ना प्रमुख बनाना होगा। उन्होंने बताया कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में पन्ना कमेटी बनाई जाएगी। 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मंडलस्तर पर पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन होंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार के आयोग एवं बोर्डों में नामित लोगों की सूची बनाकर उनकी बैठकें आयोजित की जाएं। बैठक का संचालन अशोक चौरसिया व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने किया। बैठक में प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, विजय बहादुर पाठक, हंसराज विश्वकर्मा, विद्या सागर राय, संतोष पटेल, अशोक तिवारी, नवरतन राठी, प्रदीप अग्रहरि, नम्रता चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।