चंदौली में तैनात 15 पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित

वाराणसी। बेहतर पुलिसिंग और फरियादियों की समस्याओं को निस्तारित करने में जिले में तैनात 15 पुलिसकर्मियों की कार्यशैली प्रशंसनीय है। बेहतरीन सेवा के लिए गृह मंत्रालय की ओर से 12 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और तीन को उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चयनित किया गया है। इन्हें 15 अगस्त पर पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। सहकर्मियों को पदक के लिए चयनित होने पर पूरा महकमा गदगद है। अति उत्कृष्ट सेवा पद के लिए सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत, सदर कोतवाल अशोक मिश्रा, निरीक्षक रामउजागिर, अलीनगर में तैनात एसआई राजेश कुमार त्रिपाठी, अलीनगर सीओ ऑफिस में तैनात हेड कांस्टेबल रामचंद्र सिंह, यूपी 112 में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, मुगलसराय थाना अंतर्गत जलीलपुर चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार, ट्रैफिक लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल खुर्शीद आलम, सकलडीहा थाने में तैनात एसआई अच्छेलाल, बलुआ थाने में तैनात एसआई मुन्ना राम, बबुरी थाने में तैनात एसआसई मोहन प्रसाद और एसआई शिवाकांत पांडेय को चुना गया है। वहीं उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए एलआईयू में तैनात उमेश कुमार, पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश कुमार तिवारी और आरक्षी चालक अमिताभ बच्चन राय को गृह मंत्रालय की ओर से चयनित किया गया है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में तैनात 15 पुलिसकर्मियों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पदक के लिए चयन किया गया है। यह सभी के लिए गर्व का विषय है। पुलिसकर्मियों को उनके बेहतर कार्य के लिए बधाई देता हूं। उन्‍होंने बताया कि अन्य पुलिस कर्मियों को अपने साथियों से प्रेरणा लेकर स्वच्छ छवि के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *