लखनऊ। सेना में कॅरिअर बनाने के इच्छुक बच्चों के लिए खुशखबरी। आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी अगले महीने से ऐसे बच्चों की भर्ती शुरू करने जा रही है, जो सेना में जाना चाहते हैं।
इसके लिए महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में ट्रायल लिया जाएगा। आठ से 14 साल तक के बच्चों को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा। भर्ती प्रक्रिया अक्तूबर में पूरी की जाएगी। सेना इन बच्चों को ट्रेनिंग के साथ पढ़ाई करवाएगी और 10वीं के बाद सेना में भर्ती करेगी। अहमदनगर के मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजीमेंटल सेंटर में 20 से 23 सितंबर तक सेना की बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में बच्चों का सेना द्वारा ट्रायल लिया जाएगा। इसमें व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में पहले तीन स्थान तथा राज्य, राष्ट्रीय, जोनल व स्कूल फेडरेशन प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जाएगा। सेंटर में ट्रायल के दौरान बच्चों को स्पोर्ट्स के प्रमाणपत्रों की मूल व छायाप्रति के साथ आयु प्रमाणपत्र, पिछली कक्षा की मार्क्सशीट तथा वर्तमान कक्षा का सर्टिफिकेट, टीसी व दस पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना होगा। ट्रायल में चुने जाने वाले बच्चों को सेना की ओर से कक्षा दस तक की पढ़ाई, ठहरने व खान की व्यवस्था नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कोच की देखरेख में स्पोर्ट्स का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कंपनी में भर्ती होने के लिए बच्चों की उम्र अगले महीने 20 से 23 सितंबर तक आठ से 14 वर्ष होनी चाहिए। इसमें कक्षा पांचवीं पास बच्चे भी शामिल हो सकेंगे।