लखनऊ। राजधानी का नया कॉमर्शियल हब बसंतकुंज योजना में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास बनेगा। यहां ग्रुप हाउसिंग की जहां बहुमंजिला इमारतें खड़ी होंगीं। वहीं पांच सितारा होटल और सभी सुविधाओं के साथ कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी प्रस्तावित है। एलडीए यहां ग्रुप हाउसिंग भी लॉन्च कर सकता है। अभी योजना निजी विकासकर्ताओं को ही भूखंड बेचने की है। एलडीए के नियोजन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास एलडीए का सेक्टर-जे विकसित किया जाना है। यहां विकास कार्य शुरू करा दिए गए हैं। जल्दी ही यहां भूखंड भी विकसित कर दिए जाएंगे। इसके बाद इन्हें नीलामी के जरिए बेचा जाएगा। अभी केवल यहां आवासीय पॉकेट में विकसित छोटे भूखंड ही बेचे गए हैं। यह पॉकेट बसंतकुंज का विभूतिखंड बने। इसके लिए एलडीए ने छोटी-छोटी से सुविधा का ध्यान रखा है। जहां एक तरफ राष्ट्र प्रेरणा स्थल यहां बनाया जाना है। वहीं मूसाबाग किला और ग्रीन बेल्ट इस कॉमर्शियल हब के पास है जोकि इस लोकेशन को खास बनाती है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास ही बंधा रोड के दूसरी तरफ जमीन को सिटी फॉरेस्ट के रूप में विकसित करेगा। इस प्रोजेक्ट पर भी एलडीए ने काम शुरू करा दिया है।