आगरा। ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम से फतेहाबाद रोड, एमजी रोड पर भगवान टाकीज चौराहे तक सड़क के दोनों ओर के मकानों और दुकानों को सफेद रंग में रंगा जाएगा। गुरुवार को आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने पर्यटन उद्यमियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ सभागार में बैठक में यह तय किया। एडीए ने स्पष्ट किया कि इसका खर्च भवन मालिकों को उठाना होगा। उद्यमियों ने संजय प्लेस और वीआईपी रोड को भी इसमें शामिल करने का सुझाव दिया है। बैठक में एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि 16 जुलाई को प्रदेश सरकार से निर्देश आए हैं, जिसमें ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम से फतेहाबाद रोड होते हुए प्रतापपुरा, एमजी रोड पर भगवान टाकीज तक भवनों को ऑफ व्हाइट यानी सफेद रंग से रंगा जाएगा।