जेईई मेन में गोरखपुर के मेधावियों ने लहराया परचम

गोरखपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से आयोजित जेईई मेन में गोरखपुर शहर के होनहारों ने एक बार फिर जलवा बिखेरा है। 20 से ज्यादा छात्रों ने 99 परसेंटाइल से ज्यादा हासिल कर मान बढ़ाया है। एबीसी क्लासेज के मिथिलेश गुप्ता ने 99.85 परसेंटाइल हासिल कर श्रेष्ठता साबित की है। एबीसी क्लासेज के आठ छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है। डायरेक्टर नवनीत सिंह और सौरभ अग्रवाल ने बताया कि मिथिलेश गुप्ता ने 99.85, चेतन ने 99.82, दिव्यांश ने 99.62, आदर्श ने 99.54, सौरभ ने 99.52, प्रांकुल ने 99.40, प्रखर ने 99.26, चित्रांश ने 99.26, आयुष्मान ने 99.10 परसेंटाइल हासिल किया है। संस्था के कुल 237 छात्रों का चयन हुआ है। इससे पहले फरवरी में आए नतीजों में विवेक गुप्ता (99.91 परसेंटाइल) ने श्रेष्ठता साबित की थी। जेईई मेन में कैटलिस्ट के कई होनहारों ने सफलता पाई है। उत्सव उपाध्याय ने 99.16, श्वेता पांडेय ने 96.5, शुभकामना पांडेय ने 96.3, बलजीत प्रजापति ने 95.0, आयुश त्रिपाठी ने 94.0 परसेंटाइल प्राप्त किया। इसके अलावा संस्थान के 55 छात्रों ने 90 परसेंटाइल तक स्कोर किया है। सभी सफल छात्रों को संस्थान के शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी है। छात्रों ने सफलता का श्रेय शिक्षक रजनीश, महेंद्र, विनय तथा कैटलिस्ट के उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति, स्टडी मटेरियल एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। जेईई मेन में किसान के बेटे मिथिलेश गुप्ता ने 99.85 परसेंटाइल हासिल कर कमाल किया है। पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर के मिथिलेश कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे। वह अच्छी नौकरी हासिल कर माता-पिता की जिम्मेदारी को अपने कंधे पर लेना चाहते हैं। बरगही, भटहट के योगेश गुप्ता के बेटे मिथिलेश ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि हम लोगों के पास छोटा सा खेत है। परिवार का खर्च चलाने के लिए पापा को दूसरे राज्य जाकर काम करना पड़ता है। पापा बहुत दुश्वारियां झेलकर हम लोगों को पढ़ा रहे हैं। उनका सपना है कि मैं इंजीनियर बनूं, बस उसी सपने को पूरा करने में लगा हूं। जेईई मेन का परिणाम देखकर बहुत खुश हूं। मिथिलेश ने बताया कि उनकी माता सुनीता गृहिणी हैं। दो बहनें ऊषा व सर्विष्टा बड़ी हैं और छोटे भाई विमलेश व सचिन कक्षा 11 वीं के छात्र हैं। यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने वाले मिथिलेश ने 2018 में हाईस्कूल में 92 प्रतिशत और 12वीं में 78 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *