लखनऊ। जेईई मेन के तीसरे सत्र (जुलाई) में राजधानी लखनऊ के सदर निवासी शशांक सिंघानिया ने 99.86 परसेंटाइल प्राप्त किए। वह कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। शंशांक ने कहा कि वह गरीबी और बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए काम करना चाहते हैं। उनके पिता वीरेंद्र सिंघानिया बिजनेसमैन हैं।
इसके अतिरिक्त लखनऊ में एक दर्जन से अधिक छात्रों को 99.70 से अधिक परसेंटाइल मिले हैं। अभी सबकी निगाह इसी महीने होने वाले जेईई एडवांस पर लगी है।