13 अगस्त से होगी एसएससी सीजीएलई टियर-1 की परीक्षा

प्रयागराज। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (सीजीएलई)-2020 की टियर-1 परीक्षा 13 से 24 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक-एक घंटे की तीन पालियों में सुबह नौ से दस, दोपहर 12 से एक और अपराह्न तीन से चार बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए देश भर से 19 लाख 93 हजार 680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जिनमें से चार लाख 65 हजार 430 अभ्यर्थी एसएससी मध्य क्षेत्र, प्रयागराज के तहत उत्तर प्रदेश और बिहार के 17 शहरों में परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों का विवरण एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार परीक्षार्थी की फोटो विज्ञापन जारी होने और फोटो खींचे जाने की तिथि से तीन माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। जिन परीक्षार्थियों ने बिना तिथि के फोटो अपलोड की है या फोटो तीन माह से अधिक पुरानी है, ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को मूल फोटो आईडी के साथ आना होगा, जिनमें जन्मतिथि भी अनिवार्य रूप से अंकित हो। फोटो आईडी पर वही जन्मतिथि अंकित होने चाहिए, जो अभ्यर्थी ने आवेदन में भरी है। अगर फोटो आईडी में जन्मतिथि अंकित नहीं है या फोटो आईडी की जन्मतिथि आवेदन में अंकित जन्मतिथि से मेल नहीं खाती है तो अभ्यर्थी को एक अन्य आईडी प्रस्तुत करनी होगी, जिसमें अंकित जन्मतिथि आवेदन में अंकित जन्मतिथि से मेल खाती हो, अन्यथा अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *