गोरखपुर। गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन के पास नो कंस्ट्रक्शन जोन का दायरा 900 मीटर से घटाकर 100 मीटर करने के फैसले पर शासन की मुहर लगने के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। ऐसे में आसपास की कॉलोनियों के लोग अपने मानचित्र पास कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिनके निर्माण हो चुके हैं, वे शमन कराकर निर्माण को नियमित करा सकते हैं। शासन ने नौ अगस्त को एयरफोर्स स्टेशन की बाउंड्री से 100 मीटर छोड़कर निर्माण करने की अनुमति दे दी है। कुसम्ही जंगल की ओर अभी भी नो कंस्ट्रक्शन जोन का दायरा 900 मीटर ही है। जिस ओर नो कंस्ट्रक्शन जोन का दायरा 100 मीटर किया गया है, उधर ही सारी कालोनियां हैं। यहां सैनिक विहार, सैनिक कुंज, दरगहिया जैसे कई मोहल्ले हैं। करीब 10 हजार परिवारों को इससे लाभ मिलने वाला है। इस क्षेत्र में करीब पांच हजार मकान बन चुके हैं और कई लोग वैध तरीके से मकान बनवाने के लिए नो कंस्ट्रक्शन जोन का दायरा घटाने का निर्णय आने का इंतजार कर रहे थे।