अवैध ई-टिकट बनाने वाले जनसेवा केंद्र के संचालक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

वाराणसी। आरपीएफ बलिया ने बृहस्पतिवार शाम अवैध ई-टिकट बनाने के आरोप में खनवर मोड़ स्थित बीएलएस जनसेवा केंद्र पर छापा मारा। आरपीएफ ने जनसेवा केंद्र के संचालक को अवैध ई टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मौके से 17 रेलवे ई-टिकट जिसकी कीमत 9092.05 रुपये है, एक लैपटाप, एक प्रिंटर, एक मोबाइल व 1870 रुपये नकद बरामद हुए। आरोपी अमित कुमार तिवारी निवासी खनवर नवादा थाना-नगरा आईआरसीटीसी पर गलत नाम व पते से कुल पांच फर्जी पर्सनल आईडी बनाई थी। इसपर रेलवे का ई-टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचता था। पूछताछ में उसने रेलवे की वेबसाइट में सेंधमारी कर लाखों रुपये के अवैध टिकट का कारोबार करना स्वीकार किया है। इसके बाद आरोपी का चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *