लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र बृहस्पतिवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए भी एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं। स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त से ऑफलाइन होगी। छात्र लविवि की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर बृहस्पतिवार से अपने लॉगइन पासवर्ड के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों को एडमिट कार्ड पर लिखे सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ने को कहा गया है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र, समय और परीक्षा की तिथि अंकित है। इसके अलावासभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि व समय की जानकारी छात्र लविवि की वेबसाइट के एडमिशन पेज से ले सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के दो अंक निर्धारित हैं। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा 90 मिनट की होगी। वहीं पीएचडी प्रवेश परीक्षा 21 और 23 अगस्त को ऑफलाइन होगी। इसके लिए भी एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं। प्रवेश परीक्षा लविवि के पुराने परिसर में दो केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 70 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से 35 प्रश्न संबंधित विषय से तो 35 प्रश्न रिसर्च मेथडोलॉजी से होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रवेश परीक्षा 90 मिनट की होगी।