यूपी को मिले 181 बाल रोग विशेषज्ञ और 114 एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से बुधवार को जारी परिणाम में सूबे को 181 बाल रोग विशेषज्ञ और 114 एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक मिले हैं। जबकि पीडियाट्रिशियन के 590 पदों के सापेक्ष 419 पद और एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक के 590 पद के सापेक्ष 476 पद पद खाली रह गए हैं। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए बाल रोग विशेषज्ञ समेत अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक के भारी कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एलोपैथिक चिकित्साधिकारी श्रेणी-2 के 3620 पदों के लिए मई 2021 के आखिरी सप्ताह में विज्ञापन जारी किया था। अंतिम तिथि तक इन पदों हेतु कुल 4062 अभ्यर्थियों ने आनॅ लाइन आवेदन किया। पीडियाट्रिशियन एवं एनेस्थेटिस्ट चिकित्सा विशेषज्ञों के पद आयोग की ओर से 26 जुलाई से चार अगस्त तक साक्षात्कार हुआ। बुधवार देररात आयोग ने अंतिम परिणाम जारी किया, जिसमें पीडियाट्रिशियन के लिए 181 अभ्यर्थी और एनेस्थेटिस्ट चिकित्सा विशेषज्ञ के पद पर 114 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। आयोग की ओर से जनरल फिजिशियन तथा गायनकोलाजिस्ट चिकित्सा विशेषज्ञ के पद के लिए बुधवार तक साक्षात्कार हुआ। इंटरव्यू में 345 अभ्यर्थी उपस्थित शामिल हुए। आयोग का कहना है कि एक सप्ताह भीतर अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *