लखनऊ। प्रदेश में अस्पतालों में जल्द ही 3620 नए चिकित्साधिकारी मिल जाएंगे। इनकी भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है। एनेस्थेटिस्ट (बेहोशी) और पीडियाट्रिशियन (बाल रोग विशेषज्ञ) का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। फिजीशियन और महिला रोग विशेषज्ञ का परिणाम अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। अन्य पदों पर साक्षात्कार चल रहा है। उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से स्वास्थ्य विभाग से एलोपैथिक चिकित्साधिकारी श्रेणी-2 के 3620 पदों के लिए आवेदन मांगे गए, जिस पर 4062 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आयोग ने पीडियाट्रिशियन और एनेस्थेटिस्ट को वरीयता देते हुए इन दोनों पदों पर पहले चरण में भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। 26 जुलाई से चार अगस्त के बीच चले साक्षात्कार में 181 पीडियाट्रिशियिन और 114 एनेस्थेटिस्ट का चयन किया गया। इनका परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। इसी तरह जनरल फिजीशियन और महिला रोग चिकित्सा विशेषज्ञों का साक्षात्कार बुधवार को पूरा हो गया है। इन दोनों पदों के लिए 345 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए हैं। इनका परिणाम अगले सप्ताह तक घोषित करने की तैयारी है। पैथोलॉजिस्ट और जनरल सर्जन पद के लिए 854 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनका साक्षात्कार 26 अगस्त से शुरू होगा। इसी तरह अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों के पदों के साक्षात्कार भी तिथि भी तय की जा रही है।