लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा प्रदेश सरकार तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं की आर्थिक मुश्किलें कम करने के लिए भत्ता देगी। वहीं, प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को भी 1 जुलाई के बाद से 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। बता दें कि इसके पहले बुधवार को पेश हुए अनुपूरक बजट में प्रदेश सरकार ने 3002 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा युवाओं के लिए की गई थी। बताया जा रहा है कि युवाओं को सौगात देकर योगी सरकार युवा मतदाताओं को साध रही है। प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनाव में युवा मतदाता बड़ी भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में अपने संबोधन में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक करीब साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि यूपी सरकार का बजट पिछले पांच साल में दोगुना हो गया है। 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में ढाई लाख का बजट ऊंट के मुंह में जीरा साबित होता था। यही कारण था कि प्रदेश अर्थव्यवस्था में पिछड़ा हुआ था लेकिन अब यूपी निवेश के लिए सबसे अच्छे प्रदेशों में शामिल है। प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल में 2 करोड़ 94 लाख लोगों को विद्युत कनेक्शन दिया गया और 3 करोड़ 94 लाख लोगों को रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। यह सब बिना किसी की जाति व धर्म देखकर किया गया है। हम विकास में किसी से भेदभाव नहीं करते। उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना के दौरान सबसे अच्छा कार्य किया है। प्रदेश में कोरोना की मृत्युदर सबसे कम व रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। कोरोना काल में प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाया गया है। सीएम योगी ने बताया कि गरीबों को राशन देने के लिए 15 से 25 किलो वाले बैग उपलब्ध करवाए गए हैं। उनकी कीमत 45 से 48 रूपये है।