लखनऊ। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएनबी ने 30 सितंबर 2021 तक ग्राहकों से होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन चार्ज न लेने का फैसला किया है। पहले बैंक होम लोन का 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग और डॉक्युमेंटेशन चार्ज के रूप में लेता था। मालूम हो कि जब भी कोई बैंक होम लोन देता है, तो ग्राहक को इसके लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। इसका भुगतान एक ही बार किया जाता है। इतना ही नहीं, 75वें स्वतंत्रता के अवसर पर बैंक अपने ग्राहकों को सिर्फ 6.80 फीसदी पर होम लोन दे रहा है। इससे पहले एसबीआई ने SBI प्लेटिनम डिपॉजिट नाम से एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम शुरू की थी। इस योजना के तहत निवेश करने पर आपको न सिर्फ सामान्य डिपॉजिट की तुलना में 0.15 फीसदी तक ज्यादा ब्याज मिलेगा। बल्कि होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन और गोल्ड लोन पर आपसे प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जाएगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो देर न करें, क्योंकि यह योजना 14 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। बैंक ने गोल्ड लोन और कार लोन पर छूट देने का फैसला किया है। इनमें ग्राहकों को क्रमश: 0.50 फीसदी और 0.25 फीसदी की छूट मिलेगी। कार लोन पर छूट का लाभ उठाने के लिए आप योनो एप से अप्लाई कर सकते हैं। नई दरों के मुताबिक ग्राहकों को गोल्ड लोन और कार लोन 7.50 फीसदी ब्याज दर पर मिलेंगे। इतना ही नहीं, कोरोना वॉरियर्स को पर्सनल लोन पर 0.50 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।