गोरखपुर। अगर आप यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक रहे हैं तो 15 सितंबर तक अपना चेक बुक बदलवा लें। एक अक्तूबर से पुराने चेक बुक काम नहीं करेंगे। दरअसल, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो चुका है। अब तक यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों का पुराना चेक बुक काम कर रहा है लेकिन विनियामक दिशा निर्देशों के अनुसार एक अक्तूबर से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के चेक बुक काम नहीं करेंगे। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजीव जैन ने बताया कि ऐसे खाताधारकों को 15 सितंबर तक नई चेक बुक हासिल कर लेनी चाहिए। खाताधारकों को अपने पुराने चेक बुक को पीएनबी आईएफएससी तथा एमआईसीआर वाली नई चेक बुक से बदल लेने चाहिए। अपनी शाखा से एटीएम/आईबीएस/ पीएनबी वन में आवेदन देकर अपनी नई चेक बुक हासिल कर सकते है अधिक जानकारी के लिए पंजाब नेशनल बैंक की नजदीकी शाखा से संपर्क करके या पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा नंबर 18001802222/ 18001032222 कर कॉल करके। care@pnb.co.in