कानपुर। कानपुर को जाम से निजात दिलाने के लिए ग्रीनपार्क चौराहे से घंटाघर तक पुल (एलीवेटेड फ्लाईओवर) बनाने की तैयारी है। परेड, नई सड़क, मूलगंज, हालसी रोड होते हुए घंटाघर तक बनने वाले इस पुल की लंबाई 2.7 किलोमीटर होगी। कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने इसकी उपयोगिता और लागत के आंकलन के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर जल्द ही रिपोर्ट मांगी है। सिविल लाइंस, परेड चौराहा, नई सड़क, मूलगंज, हालसी रोड, घंटाघर में जाम की वजह से 10 मिनट का रास्ता तय करने में एक-एक घंटे लग जाते हैं। कई बार तो लोगों की ट्रेन भी छूूट जाती है। बाजार होने की वजह से लाटूश रोड, मेस्टन रोड पर दिनभर जाम रहता है। सिविल लाइंस एमजी कॉलेज चौराहे पर भी छुट्टी के समय भीषण जाम लगता है। इस समस्या से पार पाने के लिए ही कमिश्नर की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति ने एलीवेटेड फ्लाईओवर की योजना बनाई है। इसके लिए सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर पर पिलर बनाए जाएंगे। कमिश्नर ने जो चार सदस्यीय कमेटी गठित की है, उसमें नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, सेतु निगम के जीएम राकेश सिंह, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता केसी वर्मा और उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव शामिल हैं। नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले हफ्ते कमेटी मौके पर जाकर संयुक्त रूप से सर्वे करेगी। इसके बाद कमिश्नर को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।