सारनाथ को संवारने के लिए विभागों की 31 अगस्त को होगी बैठक

वाराणसी। विश्व बैंक के सहयोग से सारनाथ को संवारने में 13 विभागों की भूमिका अहम होगी। प्रो पुअर योजना को धरातल पर उतारने के लिए मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने 31 अगस्त को उन 13 प्रमुख विभागों की बैठक बुलाई है, जिनकी इस योजना को आकार देने में राय ली जाएगी। खास बात यह है कि कमिश्नर ने सभी विभाग प्रमुखों की बैठक में उपस्थिति अनिवार्य की है। ताकि योजना को लेकर बाद में कोई विभाग अपनी जिम्मेदारी से भाग न सके। दरअसल, धार्मिक व पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद ही अहम प्रोजेक्ट में जहां सारनाथ को विश्व पटल पर आधुनिक पर्यटक स्थल बनाना है। वहीं वहां के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। शासन की मंशा है कि शीघ्र योजना को आकार दिया जाए। वीडीए वीसी ईशा दुहन ने बताया कि बैठक में नगर निगम, वीडीए, जलकल, जल निगम, बिजली विभाग, नियोजन, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनएचआईए समेत 13 विभागों की उपस्थिति रहेगी। जिन विभागों ने पहले भी आधारभूत संरचना, निर्माण व विकास कार्य किए हैं, उनसे भी जानकारियां ली जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *