वाराणसी। गंगा के बाढ़ में कमी आने के बाद अब मंगलवार से दोबारा गंगा में नौकायन शुरू हो गया है। 20 दिन बाद नौका संचालन शुरू हुआ, लेकिन पहले दिन पर्यटकों की संख्या बेहद कम रही। गंगा में बाढ़ उतरने के बाद नाव चलाने की अनुमति दे दी गई है। अब पर्यटकों का आगमन भी शुरू होने वाला है। सोमवार को दशाश्वमेध पुलिस और जल पुलिस की बैठक में नाैका संचालन को अनुमति देने की सहमति बनी। जल पुलिस ने वाराणसी में गंगा में नौका संचालन को लेकर गाइड लाइन जारी की है। नाविक समाज के शम्भू साहनी ने बताया कि अभी नाविकों को उबरने में समय लगेगा। कुछ नाविकों की स्थिति दयनीय है वे सुरक्षा उपकरण नहीं खरीद पा रहे हैं। इसके लिए भी प्रशासन से निवेदन किया गया है। उधर, मंगलवार को दशाश्वमेध घाट पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने जल पुलिस प्रभारी धर्मराज सिंह संग नाविकों के साथ बैठक की। उन्होंने नाविकों को अपने-अपने नावों में क्षमता से कम सवारी बिठाने और सुरक्षात्मक उपकरण जैसे रस्सा, ट्यूब, लाइफ जैकेट आदि को साथ रखने की हिदायत दी।