गाजीपुर। नन्दगंज पुलिस ने रेवसा हाइवे से मंगलवार की देर रात बिहार से भदोही ले जाये जा रहे क्वायलिस सवार 15 नाबालिक बच्चों को शक के आधार पर गिरफ्तार कर थाने लाकर छानबीन में जुट गई। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि राहगीर ने सूचना मिली कि रेवसा के समीप हाइवे स्थित ढाबा पर एक क्वायलिस गाड़ी खड़ी है, जिसमे 15 नाबालिक बच्चे सवार है। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने रजादी चौकी प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह और हमराहियों सहित ढाबा पर खड़ी क्वायलिस गाड़ी को बच्चों सहित थाने लाये। गाड़ी चालक संजय निवासी भदोही ने बताया कि मैं बच्चों को बिहार जिला अररिया से लेकर आ रहा हूं, गाड़ी मालिक ने मुझे बिहार से बच्चों को लाने के लिए कहा कहा था। बच्चे भदोही कहा जायेगा मुझे कोई जानकारी नही है। इस बात पर थानाध्यक्ष का शक गहरा हो गया। उन्होने गाड़ी मालिक मु. मलिक को थाना बुलाया और पूछताछ में मलिक ने बताया कि जमीर निवासी भदोही ने मुझे बच्चों को लाने के लिये बिहार से भदोही फुलवरिया तक का भाड़ा तय किया था।बच्चों से बात कि गयी तो बच्चों ने बताया कि हम मदरसा में पढ़ने के लिए जा रहे हैं। विना जिला अररिया बिहार से नफीस, मो. सादाब, मो. राजित, दिलजान, अजमल, पोखरिया टोला जिला माधव पुर बिहार से अजिद, मजीद, अजमेर, मुख्तियार, सुयब, सैफ़ुद्दीन, हसनपुर अररिया बिहार अजिद हरदौला जिला माधवपुर बिहार से रिकईल आदि क्वायलिस में सवार थे। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि बच्चे कहा ले जाये जा रहे हैं, स्पष्ट नही हो पा रहा है, इनके बयान से शक गहराता जा रहा है। उन्हाेने कहा कि बच्चों के गार्जियन को थाना बुलाया गया है, उनके आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा। तब तक बच्चों को थाना पर ही रोका गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है