नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणय वर्मा को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। इस संबंध में जारी एक अधिसूचना में कहा गया, भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति कोविंद, प्रणय वर्मा को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के रूप में न्यायाधीश नियुक्त करते हैं। जानकारी के मुताबिक इस साल की शुरुआत में यानी 2 मार्च 2021 को जारी एक बयान में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने प्रणय वर्मा को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी। ऐसे में अब भारत सरकार ने प्रणय वर्मा को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त कर दिया है।