वाराणसी। वाराणसी के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में अब चिमनियों से धुआं उठता नहीं दिखेगा। प्रदूषण मुक्त काशी की कड़ी में रामनगर औद्योगिक में गेल गैस पाइप लाइन बिछाने का काम तेज गति से चल रहा है। आने वाले दो से तीन माह के अंदर गेल गैस की आपूर्ति औद्योगिक इकाइयों को शुरू हो जाएंगी। यही नहीं रामनगर सहित चंदौली जिले में 50 से अधिक सीएनजी स्टेशन भी खोले जाएंगे। शुक्रवार को छावनी स्थित होटल में औद्योगिक ग्राहक बैठक के दौरान गेल गैस के अधिकारियों ने रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों को कई जानकारियां दी। गेल गैस लिमिटेड के सीईओ रमन चड्ढ़ा ने कहा कि प्राकृतिक गैस के उपयोग से रामनगर औद्योगिक क्षेत्र प्रदूषण मुक्त होगा। मुख्य परिचालन अधिकारी अनुपम मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक परियोजना कपिल कुमार जैन और उपमहाप्रबंधक विपणन केजी सिंह और प्रभारी अधिकारी कर्ण सिंह ने उद्यमियों को गेल गैस के फायदे के बारे में जानकारी दी। कहा कि सीएनजी से प्रदूषण की समस्या दूर होगी। गेल अपनी योजनाओं को विस्तार देने में जुटा है। आने वाले समय में रामनगर में भी सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या ने बताया कि प्राकृतिक गैस से उद्योगों में उत्पादन की लागत कम होगी। उद्योगों में प्राकृतिक गैस का उपयोग बायलरों, फर्नेस, ओवन, भट्ठियों, औद्योगिक रसोई आदि में ईंधन के रूप में किया जाता है। पीएनजी पारंपरिक ईंधन जैसे एचएसडी, एलपीजी, एफओ आदि को मामूली संशोधन के साथ उपकरण और न्यूनतम निवेश में बदल सकती है। बैठक में चंद्रेश्वर जायसवाल, अमित गुप्ता, सतीश गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, वाचस्पति त्रिपाठी, अजय राय, विजय केशरी, राज कुमार, सिद्धार्थ जलान, पंकज बिजलानी, परेश सिंह आदि मौजूद रहे।