जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में मार्च 2022 तक जम्मू और कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़, मंडी, पुंछ, शोपियां, पुलवामा और राजपोरा पुलवामा जिलों में खिलाड़ियों को मल्टीपर्पज इंडोर स्पोर्ट्स हाल समर्पित किए जाएंगे। इससे इंडोर खेलों को बढ़ावा मिलेगा। सलाहकार फारूक खान ने जम्मू-कश्मीर प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (जेकेपीसीसी) द्वारा निष्पादित जेएंडके स्पोर्ट्स काउंसिल के तहत चालू परियोजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। सलाहकार ने डोडा, किश्तवाड़ मल्टीपर्पज इंडोर स्पोर्ट्स हाल परियोजना को 31 दिसंबर 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह मंडी पुंछ मल्टीपर्पज इंडोर हाल को 31 मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सलाहकार ने इस परियोजना में सुस्ती पर असंतोष जताया। इसके अलावा मीरगुंड पट्टन और शोपियां के मल्टीपर्पज इंडोर हाल प्रोजेक्ट को क्रमश 30 सितंबर और 31 अक्टूबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। राजपोरा पुलवामा मल्टीपर्पज इंडोर हाल का निर्माण कर लिया गया है और जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा। सलाहकार ने जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों की क्षमता को बढ़ाने के लिए जेकेएससी की सभी परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। एमडी जेकेपीसीसी ने बताया कि बहुउद्देशीय इंडोर स्पोर्ट्स हाल रामबन परियोजना के लिए साइट पर मिट्टी की स्थिति स्थिर नहीं हो पाई गई, जिससे देरी हो रही है। सलाहकार ने जेकेपीसीसी और खेल परिषद को संयुक्त रूप से गूल में साइट का निरीक्षण करके संशोधित डीपीआर तैयार करने को कहा। उन्होंने उन स्टेडियमों में जल संरक्षण के लिए एक तंत्र तैयार करने को कहा कि जिससे स्टेडियमों में विभिन्न गतिविधियों के लिए एकत्रित पानी का उपयोग किया जाए।