प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के 44 चिकित्साधिकारियों को अपर निदेशक ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है। प्रोन्नति पाने वालों में डा. अशोक कुमार, डा. संगीता श्रीवास्तव, डा. अनीता औली, डा. अविनाश कुमार सिंह, डा. चिरंजी राय, डा. शरद कुमार वर्मा, डा. घनश्याम सिंह, डा. पद्म नारायण चतुर्वेदी, डा. राकेश कुमार गुप्ता, डा. अजय अग्रवाल, डा. नरेंद्र कुमार, डा. अशोक कुमार पांडे, डा. बृजेश राठौर, डा. उमेश चंद सिंह, डा. राजकुमार, डा. वीरेंद्र बहादुर सिंह, डा. अनिल कुमार अग्रवाल, डा. सतीश कुमार श्रीवास्तव, डा. रमेश चंद पांडेय, डा. नारेंद्र, डा. शैलेंद्र कुमार नंदा, डा. चंद्र प्रकाश कश्यप, डा. राकेश कुमार, डा. अतुल गुप्ता, डा दीपक ओहरी, डा. पंकज कुमार, डा. शैलेश, डा. अनुराग भार्गव, डा. राकेश मित्तल, डा. सतीश चंद, डा. सुधीर कुमार गर्ग, डा. मोहम्मद अनीस, डा. अशोक कुमार, डा. प्रमोद कुमार जोशी, डा. विद्या भूषण पाठक, डा. शेष नारायण, डा. ब्रह्म देव, डा. संजीव कुमार वर्मा, डा. बसंत वल्लभ भट्ट, डा. पंकज श्रीवास्तव, डा. आलोक भार्गव, डा. प्रभाकर राय, डा. नीलांबर श्रीवास्तव, डा. भारत भूषण शामिल हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय सहित विभिन्न स्थानों पर कार्यरत 10 चिकित्साधिकारी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। जबकि अपर निदेशक ग्रेड के कई पद पहले से ही कार्यवाहक के भरोसे चल रहे हैं। ऐसे में पदोन्नति होने से इन पदों पर नई तैनाती की जा सकेगी।